उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर आरोपों की लंबी सूची तैयार की है। डिप्टी सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच डीएनए विवाद बढ़ता जा रहा है।
दरअसल, सपा की ओर से की गई सोशल मीडिया पोस्ट पर डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उनपर जातिवाद और समाज को बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि, अखिलेश जी! जब हम कहते है कि आपकी पार्टी के डीएनए में खराबी है तो हमारा मतलब साफ होता है कि समाजवादी पार्टी सत्ता के लिए देश को बांटने का काम करती है। समाजवादी पार्टी ने कभी भी सबका साथ सबका विकास सोचा ही नहीं, बल्कि सपा की प्राथमिकता तो हमेशा से वोटबैंक राजनीति रही है। अखिलेश जी, नीतियों और आर्दशों से तो आपकी पार्टी का दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है।
Add Comment