Home » समाजवादी पार्टी के DNA में है खराबी
Akhilesh Yadav BJP Debates India News Nita Ambani People Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh Yogi

समाजवादी पार्टी के DNA में है खराबी

AKHILESH YADAV
AKHILESH YADAV

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर आरोपों की लंबी सूची तैयार की है। डिप्टी सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच डीएनए विवाद बढ़ता जा रहा है।

UTTARPRADESH

दरअसल, सपा की ओर से की गई सोशल मीडिया पोस्ट पर डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उनपर जातिवाद और समाज को बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि, अखिलेश जी! जब हम कहते है कि आपकी पार्टी के डीएनए में खराबी है तो हमारा मतलब साफ होता है कि समाजवादी पार्टी सत्ता के लिए देश को बांटने का काम करती है। समाजवादी पार्टी ने कभी भी सबका साथ सबका विकास सोचा ही नहीं, बल्कि सपा की प्राथमिकता तो हमेशा से वोटबैंक राजनीति रही है। अखिलेश जी, नीतियों और आर्दशों से तो आपकी पार्टी का दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है।