Home » तिरंगा यात्रा में गूंजा “पाकिस्तान जिंदाबाद”
BJP Debates India News Narendra Modi Pakistan People Politics Uttar Pradesh Yogi

तिरंगा यात्रा में गूंजा “पाकिस्तान जिंदाबाद”

TIRANGA YATRA-AGRA
TIRANGA YATRA-AGRA

ऑपरेशन सिंदूर की सफतला पर रविवार को आगरा के शाहगंज में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय के साथ-साथ भारत जिंदाबाद बोलने की बजाय लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए।

UTTARPRADESH

यात्रा संयोजक अर्जुन विज ने जैसे ही पाकिस्तान जिंदाबाद कहा, उनके समर्थकों ने भी तुरंत पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। हैरानी की बात तो ये रही कि इस पूरी यात्रा में किसी ने ध्यान नहीं दिया कि वो कह क्या रहे हैं। हालांकि, जब इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तब तिरंगा यात्रा संयोजक उपाध्यक्ष अर्जुन विज को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने माफी मांगते हुए एक वीडियो साझा किया जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि वह महंत हैं और देशभक्ति की सच्ची भावना उनमें कूट कूट कर भरी है। यात्रा के दौरान गलती से उन्होंने मुर्दाबाद की जगह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए। इसके लिए वो सार्वजनिक रूप से सभी से माफी मांगते हैं।