यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और सपा का गठबंधन खत्म होता नजर आ रहा है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सपा के साथ सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि, क्या हम कोई भिखारी हैं जो समाजवादी पार्टी से भीख मांगेंगे? सपा से सीट क्यों लें जबकि हम अपनी पार्टी से सीटें ले सकते हैं। सपा के साथ गठबंधन पर जब कांग्रेस सांसद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, गठबंधन का फैसला पार्टी का है लेकिन मैं अपने कार्यकर्ताओं की इच्छाओं के साथ मजबूती से लडूंगा। चुनवा लड़ने का फॉर्मूला पार्टी ही तय करेगी लेकिन वह लोकसभा चुनाव के जैसा बिल्कुल नहीं होगा। हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे हमारे पास नेताओं की कमी नहीं है।
Add Comment