Home » हम समाजवादी पार्टी से नहीं मांगेंगे भीख
Akhilesh Yadav Congress Debates India News Local News - Lucknow People Politics Rahul Gandhi Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

हम समाजवादी पार्टी से नहीं मांगेंगे भीख

IMRAN MASOOD
IMRAN MASOOD

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और सपा का गठबंधन खत्म होता नजर आ रहा है।

UTTARPRADESH

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सपा के साथ सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि, क्या हम कोई भिखारी हैं जो समाजवादी पार्टी से भीख मांगेंगे? सपा से सीट क्यों लें जबकि हम अपनी पार्टी से सीटें ले सकते हैं। सपा के साथ गठबंधन पर जब कांग्रेस सांसद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, गठबंधन का फैसला पार्टी का है लेकिन मैं अपने कार्यकर्ताओं की इच्छाओं के साथ मजबूती से लडूंगा। चुनवा लड़ने का फॉर्मूला पार्टी ही तय करेगी लेकिन वह लोकसभा चुनाव के जैसा बिल्कुल नहीं होगा। हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे हमारे पास नेताओं की कमी नहीं है।