Home » गाजा पर इजरायल का ताबड़तोड़ हमला, सबकुछ तबाह !
International News Israel

गाजा पर इजरायल का ताबड़तोड़ हमला, सबकुछ तबाह !

गाजा में हमास और इजरायल के बीच हो रही जंग को 8 महीने होने वाले हैं. इसी बीच मंगलवार देर रात इजरायली सेना ने गाजा में जबरदस्त जमीनी और हवाई हमला किए..इस हमले में 19 लोग मारे गए जबकि बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं.. मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो रफाह में मानवीय मदद में लगे हुए थे..इस जबरदस्त हमले के बाद हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है, दूसरी तरफ गाजा में सीजफायर को लेकर लगातार कोशिशें जारी हैं.. इसको लेकर स्लोवेनिया की संसद में बहुमत के साथ स्वतंत्र फिलिस्तनी राष्ट्र की मान्यता को मंजूरी दी गई हालांकि इजरायल ने फिलिस्तीन को राष्ट्र की मान्यता देने पर बार-बार निंदा की है लेकिन दूसरी तरफ इन तमाम देशों का मानना है कि फिलिस्तीन को राष्ट्र की मान्यता देने से ही इस मसले को सुलझाया जा सकता है.

About the author

Editor

Add Comment

Click here to post a comment