Home » मालदीव नहीं जा सकेंगे इजरायली, राफा हमले से भड़की मुइज्जू सरकार ने लगाया बैन
International News Maldives

मालदीव नहीं जा सकेंगे इजरायली, राफा हमले से भड़की मुइज्जू सरकार ने लगाया बैन

इजरायल और हमास युद्ध के बीच मालदीव की मुइज्जू सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है..मालदीव सरकार ने पासपोर्ट नियमों में बदलाव करते हुए इजरायली पासपोर्ट पर बैन लगा दिया है.. इस फैसले के बाद अब इजरायल के नागरिक मालदीव नहीं जा सकेंगे..बता दे की सरकार ने ये फैसला गाजा पर इजरायली सेना के हमले को लेकर मालदीव के लोगों में लगातार बढ़ रहे गुस्से के मद्देनजर लिया है..मालदीव सरकार ने फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए फंड जुटाने और उसके समर्थन के लिए मुस्लिम देशों के साथ चर्चा करने का फैसला किया है..इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने इजरायल से राफा शहर में हमले रोकने को कहा था, लेकिन इसके बावजूद मंगलवार को पहली बार इजरायली सेना के टैंक राफा में घुस गए थे.