Home » दरवाजा खुलते ही राष्ट्रपति मैक्रो को पड़ा थप्पड़
Accidents AI Europe International News Others Science & Technology Travel Trending Technology

दरवाजा खुलते ही राष्ट्रपति मैक्रो को पड़ा थप्पड़

EMMANUEL MACRON
EMMANUEL MACRON

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी पत्नी से थप्पड़ खाते नजर आ रहे हैं।

https://youtube.com/shorts/gl9kkmZL_M8

दरअसल, राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रो अपने वियतनाम दौरे पर जब विमान से उतरने वाले होते है वैसे ही उनकी पत्नी उन्हें एक थप्पड़ जड़ देती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान का दरवाजा खुलते ही मैक्रो वहां खड़े हैं और कुछ बोलने वाले होते हैं कि अचानक उनकी पत्नी उन्हें थप्पड़ लगा देती हैं। इस दौरान विमान का दरवाजा खुल जाता है और मैक्रो चौंक जाते हैं। हालांकि वो खुद को संभालते हैं और तुरंत एयरपोर्ट की तरफ आगे बढ़ते हैं। इस घटना पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति मैक्रो ने बताया कि, वह अपनी पत्नी से झगड़ नहीं रहे थे बल्कि यह सब एक मज़ाक था। ऐसा पहली बार नहीं है जब उनके वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया हो।