इजराइल और तुर्की के बीच काफी समय से मतभेद जारी है ऐसे में अब इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के वित्तीय प्रमुख लिरिडोन रेक्सहेपी की गिरफ्तारी आग में घी डालने का काम कर सकती है। इसके अतरिक्त अन्य कई जासूसों को भी दबोचा गया है। तुर्की के इस कदम ने एक नई जंग को आहट दी है। तुर्की की सरकारी न्यूज एजेंसी ने 30 अगस्त को एक ऑपरेशन के दौरान रेक्सहेपी को गिरफ्तार किया । रिपोर्ट्स के अनुसार रेक्सहेपी ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है। एमआईटी की जांच रिपोर्ट्स से पता चला कि रेक्सहेपी मोसाद के लिए वित्तीय संचालन और तुर्की में फील्ड एजेंटों को बड़ी मात्रा में धन हस्तातत्रित करता था।
क्या अब इजराइल और तुर्की के बीच होगी जंग
3 months ago
72 Views
1 Min Read
Add Comment