जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच युद्ध कभी भी हो सकता है। वहीं इन परिस्थितियों को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने भी कई राज्यों को कल, यानी 7 मई को एयर रेड वार्निंग सायरन के साथ सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के मुताबिक ,सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिक तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है। मॉक ड्रिल में छात्रों और नागरिकों को यह ट्रेनिंग दी जाएगी कि आपात स्थिति में ,आग, या हवाई फायरिंग जैसी स्थितियों में कैसे बचाव किया जा सकता है।
Add Comment