Home » प्राइवेट स्कूलों की तानाशाही, फीस न जमा होने बच्चों को निकाला बाहर
Educational Local News - Lucknow Uttar Pradesh

प्राइवेट स्कूलों की तानाशाही, फीस न जमा होने बच्चों को निकाला बाहर

SiddhantWorldSchool-Lucknow
SiddhantWorldSchool-Lucknow

राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में स्थित सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक ने अभिभावकों के फीस न जमा करने पर सोमवार को 80 बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया। जिसमें नर्सरी से लेकर बड़े बच्चे भी शामिल थे । डरे सहमे रोते हुए कुछ बच्चे स्कूल से बाहर सड़क पर आ गये। बच्चों को रोता देख आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में खूब हंगामा किया।
इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल सीएल पाल ने कहा, कि करीब 80 बच्चे ऐसे हैं जिनकी फीस दो से सात माह तक बकाया है। हमने अभिभावकों को नोटिस भी दी, लेकिन फीस नहीं जमा हुई। प्रिंसिपल ने शिक्षा विभाग को 80 उन बच्चों की सूची भी सौंपी है जिनकी फीस बाकी है। वहीं अधिकांश अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधक ने उनको कोई नोटिस नहीं दी थी। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कहने पर ही स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को कक्षा में बैठने की अनुमति दे दी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधक को आरटीई एक्ट के उल्लंघन तहत दोषी मानते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।