जहाज और पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर मंगलवार को 8 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ 4560 रुपये पर पहुंच गए हैं और जल्द ही एक बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद की जा रही है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के अलावा कोचीन शिपयार्ड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है।
कंपनी को 27000 करोड़ के ऑर्डर की उम्मीद
आपको बता दें, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 3 सबमरीन्स के लिए करीब 27000 करोड़ रुपये के ऑर्डर की उम्मीद कर रही है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव सिंघल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा ऑर्डर बुकिंग 40000 करोड़ रुपये की है। इसी बीच, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 26000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी को यह ऑर्डर एयरो इंजन की सप्लाई के लिए मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जहाज कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को 168.05 रुपये पर थे। वहीं 3 सितंबर 2024 को 4560 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में जहाज कंपनी के शेयरों में 140 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
Add Comment