रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर और अन्य बड़ी परियोजनाओं के बाद अब ‘ग्रीन अयोध्या’ बनाने कर काम शुरू हो गया है.. इसके लिए ग्रीन फंड बनाने की पहल की गई है जिसके तहत पौधारोपण कर ‘ग्रीन अयोध्या’ विकसित की जाएगी. इसमें आम लोग और संस्थाएं भी अंशदान कर सकती हैं. योगी सरकार ‘ग्रीन अयोध्या’ के लिए कमर कस चुकी है..बता दे की अयोध्या के नवनिर्माण कार्य के लिए काटे गए पेड़ों की जगह वन विभाग ने 38 लाख से ज़्यादा पेड़/पौधे लगाने का एक्शन प्लान भी तैयार किया है. आने वाले दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला का दर्शन करने जब दर्शनार्थी जाएंगे तो उनको गर्मी कम लगेगी साथ ही हरियाली ज़्यादा होने से वो सुकून महसूस कर सकेंगे.
रामनगरी को ‘ग्रीन अयोध्या’ बनाने की तैयारी, CM योगी का एक्शन प्लान
6 months ago
75 Views
1 Min Read
You may also like
Educational • Jobs and Careear • Local News - Lucknow • Yogi
701 वन दरोगा को नियुक्ति पत्र
3 days ago
Add Comment