सीएम अरविन्द केजरीवाल ने 15 सितम्बर को अपने इस्तीफ़ा की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया है, ऐसे में उनके इस्तीफ़ा देने पर दिल्ली की मंत्री आतिशी को नया सीएम बनाया गया। जिस पर बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, वे जैसा सीएम चाहते थे वैसा नहीं बना सके। मनीष सिसौदिया के दबाव में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्हें सीएम के सभी पद भी दिए गए। यहां चेहरा बदल गया है लेकिन आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचारी चरित्र वैसा का वैसा ही है और दिल्ली की जनता अब भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रही है।
चेहरा बदल गया है लेकिन चरित्र नहीं
3 weeks ago
16 Views
1 Min Read
You may also like
Amit Shah • Congress • New Delhi • Politics
कांग्रेस नेता खुद रहते हैं ड्रग तस्करी में शामिल
2 days ago
Add Comment