Home » पाकिस्तान में घुसे तो घुसकर बैठ जाएं
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP India News International News Jammu and Kashmir Pakistan People Politics

पाकिस्तान में घुसे तो घुसकर बैठ जाएं

ASADUDDIN OWAISI
ASADUDDIN OWAISI

पहलगाम हिंसा को लेकर जहां भारत सरकार की ओर से अहम फैसले लिए जा रहे हैं वहीं असुदुद्दीन ओवैसी ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार अगर पाकिस्तान के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कर रही है तो उन्हें घर में घुसकर मारने से आगे बढ़ना होगा। सिर्फ घर में घुसकर मारने की नहीं बल्कि घर में घुस कर बैठ जाने की जरूरत है।



ओवैसी ने साफ कहा कि, पीओके हमारा है और अब समय आ गया है उसे वापस लेने का। 2019 में हुई एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, तब हमारे पास मौका था। हम उस वक्त लांचिंग पैड या जमीन पर कब्जा कर सकते थे जहां से आतंकी भारत में घुसते हैं। मैं मोदी सरकार से कहना चाहता हूं कि इस बार वो यह गलती न करें। जब हम पाकिस्तान में घुसे तो हमें वहीं घुसकर बैठ जाना चाहिए।