लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में आरक्षण को लेकर बयान दिया जिस पर बवाल हो गया है। इस समय राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर है जहा उन्होंने काफी कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दिए है जिस पर राजनीति तेज हो गई है। उनके आरक्षण के बयान पर अपोजिशन पार्टियां भड़क गई और पलट वार कर रही है।
राहुल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री और एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आरक्षण को खत्म करना तो दूर, सोचना भी अपराध है। इसके साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके नाटक से सतर्क रहने की जरूरत है। मायावती का कहना है कि कांग्रेस सालों से आरक्षण खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है। आरक्षण को लेकर राहुल गांधी की ओर से दिया गया बयान घातक है।
Add Comment