Home » पहलगाम में क्या होने वाला है, जानते थे पीएम मोदी
All India Trinamool Congress Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Congress Indian National Congress(INC) Narendra Modi Nationalist Congress Party(NCP) People Politics

पहलगाम में क्या होने वाला है, जानते थे पीएम मोदी

MALLIKARJUN KHARGE
MALLIKARJUN KHARGE

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि पहलगाम हिंसा के बारे में उन्हें पहले से ही पता था। खड़गे का दावा है कि पहलगाम घटना के तीन दिन पहले पीएम मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी जिसके बाद उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था। रांची में “संविधान बचाओ” रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर सवाल उठाया कि, अगर उन्हें पहले से ये पता था तो उन्होंने कुछ किया क्यों नहीं?



मुझे जानकारी मिली है कि पीएम मोदी को हमले से पहले खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी इसलिए वो कश्मीर नहीं गए। खड़गे ने रैली में आगे सवाल किया कि, जब इंटेलिजेंस ये कहती है कि आपकी सुरक्षा के लिए वहां जाना सही नहीं है तो आप ने आम जनता को वहां कैसे जाने दिया? आपने लोगों की सुरक्षा के लिए वहां के बॉर्डर फोर्स और पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात क्यों नहीं किया?