वाराणसी से अधिकारियों की एक ऐसी हरकत सामने आई है जिसे सुनकर सभी हैरान है। दरअसल, वाराणसी में सीएम योगी ने जिस जगह की जांच का आदेश दिया था, अधिकारियों ने उसी जगह का लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों करवा दिया। ये मामला पर्यटन विभाग का है जहां रामनगर में शास्त्रीघाट और सामनेघाट के निर्माण पर श्रेत्रीय विधायक ने सीएम योगी की बैठक में उंगली उठाई थी।

साथ ही विधायक ने सीएम योगी से खराब निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत की थी। जिसके बाद सीएम योगी ने निर्माण साम्रगी की सैम्पलिंग कराकर जांच के लिए भेजने का आदेश दिया था। जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि पर्यटन विभाग अधिकारियों ने बीते दिनों वाराणसी दौरे पर आए पीएम मोदी से अन्य परियोजनाओं के साथ साथ 21 करोड़ रूपये से शास्त्री घाट और सामनेघाट के पुनर्विकास का भी लोकार्पण करा दिया।
Add Comment