Home » बकरी के सीने में धड़केगा आर्टिफिशियल दिल
Science & Technology Trending Technology

बकरी के सीने में धड़केगा आर्टिफिशियल दिल

IIT कानपुर में आर्टिफिशियल हार्ट विकसित किया जा रहा है जल्द ही बकरी पर इसका ट्रायल होगा.. जानकारी के मुताबिक यह आर्टिफिशियल हार्ट विदेशों से 10 गुना कम लागत में तैयार होगा.. कृत्रिम हृदय को IIT में टाइटेनियम धातु से विकसित किया जा रहा है..आपको बता दे की तकनीकी भाषा में इसको LVAD यानी लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस कहते हैं.. यह उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनका हृदय ठीक से रक्त पंप नहीं करता. IIT कानपुर में तैयार किया जा रहा आर्टिफिशियल हार्ट इंसानों से पहले बकरी के सीने में धड़केगा.. इस कृत्रिम हृदय को हृदययंत्र नाम दिया गया है, इसका एनिमल ट्रायल जल्द ही शुरू होगा