Home » धोनी की बैटिंग से हार गया CSK
Cricket Entertainment World India News International News Others People Sports

धोनी की बैटिंग से हार गया CSK


क्रिकेट के मैदान में RCB और CSK के बीच मुकाबले की बात जैसे ही आती है वैसे ही फैंस अपना दिल थाम के बैठ के जाते हैं लेकिन कल के मैच में धोनी ने अपने फैंस को पूरी तरह निराश कर दिया। दरअसल… कल RCB और CSK के बीच खेले गए मैच में RCB के कप्तान रजत पाटीदार के 51 रन और टिम डेविड के शानदार छक्कों की बदौलत टीम ने 196 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में उतरी CSK की टीम पूरी तरह धराशायी हो गई।



आपको बता दें कि ,2008 में चेन्नई के चेपॉक में आख‍िरी बार खेला गया मैच कप्तान राहुल द्रव‍िड़ ने CSK के सामने जीता था। द्रव‍िड़ के बाद अन‍िल कुंबले, विराट कोहली, जैसे कई RCB के कप्तान आए लेकिन चेन्नई के सामने अपनी जीत का परचम कोई नहीं लहरा पाया लेकिन वहीं यह काम 2025 के आईपीएल सीजन में रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी से कर दिखाया। CSK टीम की हार को उनकी खराब रणनीति और महेंद्र सिंह धोनी के 9 नंबर पर बैटिंग करने आने को भी माना जा रहा है क्योंकि जब वह खेलने आए तब तक चेन्नई अपनी पूरी उम्मीदें हार चुकी थी।