दिल्ली की मंत्री आतिशी को नई सीएम चुने जाने के बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें दिल्ली के अगले चुनाव तक आतिशी जी को सर्वसम्मति से सीएम की जिम्मेदारी दी गई। हम सभी जानते हैं कि हमें ये जिम्मेदारी विपरीत परिस्थितियों में देनी पड़ी, क्योंकि जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार ने , पूरी बीजेपी ने , देश के पीएम ने षड़यंत्र रचा और जिस तरह से देश में दिल्ली सरकार को गिराने अभियान चलाया गया।
ऐसे में सभी प्रयासों को तोड़ते हुए, AAP ने अपनी एक जुटता और अपना काम जारी रखा, उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर इस्तीफा देने की साजिश रची ताकि वे सरकार को गिरा सकें। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के हित में फैसला लिया कि वे जेल से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद पूरी ईमानदारी के साथ वह किया जो आज तक भारत में किसी राज्य सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने कहा, जब तक जनता मुझे चुनकर दोबारा सीट पर नहीं भेजती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
Add Comment