Home » JE बर्खास्त AE निलंबित, अवैध कब्ज़ों पर बुलडोज़र
Aam Aadmi Party(AAP) Accidents New Delhi

JE बर्खास्त AE निलंबित, अवैध कब्ज़ों पर बुलडोज़र

atishi-delhi-bulldozer-inaction
atishi-delhi-bulldozer-inaction

दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है, ”अंतरिम जांच रिपोर्ट आ गई है और एमसीडी की ओर से प्रारंभिक रिपोर्ट भी पेश कर दी गई है। कोचिंग सेंटर की घटना को लेकर 2 प्रमुख बातें जो सामने आईं, वो ये थीं कि उस इलाके में जलभराव का कारण नाला है।

वहां के सभी कोचिंग सेंटरों ने इस पर अतिक्रमण कर लिया था, जिसके कारण पानी नाली में नहीं जा रहा था, दूसरी बात यह है कि जिस तरह से कोचिंग सेंटर बेसमेंट में कक्षाएं चला रहे थे और लाइब्रेरी स्थापित की गई थी, वह 100% अवैध था।”

atishi-delhi-bulldozer-inaction