Home » लापरवाही की सारी हदे पार, बांयी की जगह कर दिया दांयी आंख का ऑपरेशन
Health New Delhi

लापरवाही की सारी हदे पार, बांयी की जगह कर दिया दांयी आंख का ऑपरेशन

Greaternoida-child
Greaternoida-child

राजधानी दिल्ली के ग्रेटर नोएडा में डॉक्टरों की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे। ये कोई सरकारी अस्पताल का मामला नहीं है बल्कि ये प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर का कारनामा है। जहां सात साल की मासूम बच्ची की दाहिनी आंख में दिक्कत थी, जिसको लेकर परिजन ग्रेटर नोएडा के आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल गए। जहां डॉक्टर ने परिजनों से 40 से 50 हजार का खर्च बताकर ऑपरेशन करने की बात कहीं, जिसके बाद परिजन की सहमती पर डॉक्टर ने ऑपरेशन शुरू किया और ऑपरेशन होने के बाद भी बच्ची को आराम न मिलने पर देखा गया कि जिस आंख का ऑपरेशन होना था, उस आंख का तो ऑपरेशन ही नहीं हुआ। डॉक्टर ने दूसरी आंख का ऑपरेशन कर दिया। यानी तकलीफ बाए आंख में थी और डॉक्टर ने ऑपरेशन दाहिनी आंख का कर दिया। जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस के सामने ही कबूल किया कि उसने ऑपरेशन गलत कर दिया। इस लापरवाही के बाद परिजन काफी ज्यादा गुस्से में है और वह डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।