साल खत्म होने वाला है लेकिन एक अजीबों गरीब बीमारी ने अपने प्रकोप की शुरुआत कर ली है। बीते दिनों युगांडा में एक रहस्यमयी बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है। यहां डिंगा डिंगा नाम का एक वायरस लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इस बीमारी को यह नाम इसके प्रमुख लक्षण की वजह से दिया गया है। दरअसल, डिंगा डिंगा का मतलब हिलते डुलते डांस करना है। इस बीमारी की चपेट में आने वाला व्यक्ति ऐसे हिलता डुलता रहता है जैस वो डांस कर रहा हो। युगांडा में बढ़ रही ये बीमारी खासतौर पर महिलाओं को अपना शिकार बना रही है। आपको बता दें कि इस बीमारी की वजह से शरीर में अचानक अनियंत्रित कंपन महसूस होती है जिससे चलने फिरने में काफी दिक्कत होता है।
एक ऐसी बीमारी जिसमें नाच रहे मरीज
1 month ago
41 Views
1 Min Read
You may also like
About the author
Editor
Posts
Allahabad • India News • Religious • Spirituality
भारत में 80 प्रतिशत मस्जिदें मंदिरों के ऊपर
1 week ago
Add Comment