Home » मक्का में हज यात्रा के दौरान 90 भारतीयों ने गंवाई जान
Accidents Others

मक्का में हज यात्रा के दौरान 90 भारतीयों ने गंवाई जान

सऊदी अरब के मक्का में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. भीषण गर्मी और हीटवेन के बीच अब तक यहां 90 भारतीयों सहित अलग-अलग देशों के 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है….आपको बता दें की इन मौतों का कारण हीटवेव या इलनेस बताया जा रहा है. सभी लोगों की मौत प्राकृतिक हुई है… यानी इनमें से कोई भी हादसे का शिकार नहीं हुआ है और ना ही किसी के भी शरीर पर चोट के कोई निशान पाए गए हैं…. बताते चलें की सामने आए आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या मिस्र के लोगों की है.323 बताई जा रही है…..

Posts