Home » बिहार के शेखपुरा में एक के बाद एक अचानक बेहोश होकर गिरने लगी छात्राएं, फिर जो हुआ
Accidents Others

बिहार के शेखपुरा में एक के बाद एक अचानक बेहोश होकर गिरने लगी छात्राएं, फिर जो हुआ

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है…. प्रचंड गर्मी ने बिहार में भी कहर बरपा रखा है….राज्य के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है…. और ऐसी झुलसा देने वाली गर्मी में राज्य के कई स्कूल भी खुले हुए हैं. जिससे छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वही अब खबर आ रही है की गर्मी के प्रकोप से बिहार के शेखपुरा जिले के एक सरकारी स्कूल अरियरी प्रखंड के मनकौल मध्य विद्यालय में अचानक छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी…छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को फोन किया गया. काफी देर तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो निजी वाहनों से सभी छात्राओं को सदर अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.