लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका में दिए गए अपने बयानों के कारण एक बार फ़िर से मुश्किलों में पड़ गए हैं, जिसके बाद यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि सरगुजा जिले के अंबिकापुर कोतवाली थाने में सांसद राहुल गांधी के अमेरिका DC में भारतीय सिख समाज को लेकर दिए गए बयान जिसमे उन्होंने भारत में सिखों के असुरक्षित होने की बात कही थी उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
दरअसल गुरुवार को सरगुजा के BJP ज़िलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह , सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज समेत कई अन्य भाजपाइयों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आवेदन सौंपा था जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 302 BNS के तहत राहुल के खिलाफ़ FIR दर्ज कर ली गई है। आवेदन सौंपने पहुंचे बीजेपी नेताओं ने कहा कि राहुल ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया हैं, वह देश में उनकी जाति, धर्म,और क्षेत्र के आधार पर विभाजनकारी मानसिकता को दिखाता है।
Add Comment