Home » कंगना ने साधा राहुल पे निशाना : बोली विनाशकारी है आप …
Kangna Ranaut Rahul Gandhi Uncategorized

कंगना ने साधा राहुल पे निशाना : बोली विनाशकारी है आप …

sebichief-hindenburg-rahulgandhi-kanganaranaut
sebichief-hindenburg-rahulgandhi-kanganaranaut

बीजेपी सांसद कंगना रानावत ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए x पर लिखा की “राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वे कड़वे, विषैले और विनाशकारी हैं। उनका एजेंडा है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, तो वे इस देश को तबाह कर देंगे।

कंगना ने आगे लिखते हुए कहा की हहिंडनबर्ग रिपोर्ट, जो राहुल गांधी ने पिछले रात समर्थन की थी, अब वह रिपोर्ट फुस्स साबित हो गयी है। वे इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। कगना ने यह तक कहा की श्री गांधी, तैयार हो जाइए विपक्ष में बैठने के लिए देश के लोग कभी भी आपको अपना नेता नहीं बनाएंगे। आप एक कलंक हैं।“

sebichief-hindenburg