पश्चिम बंगाल में RG कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने और सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर लड़ाई अब सड़कों पर उतर आयी है। ऐसे में मंगलवार को छात्रों के प्रोटेस्ट पर सीएम ममता के पुलिस के एक्शन के खिलाफ बीजेपी ने आज सुबह 6 बजे से शाम छह बजे तक ‘बंगाल बंद’ का ऐलान किया है। जहां बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता आज पूरे बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी की मांग है कि प्रदर्शन के दौरान जिन छात्रों को गिरफ़्तार किया गया है उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाए।
वहीं मंगलवार को भी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी नेता धरने पर बैठे थे। यहां भी पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और जब कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे गए। घंटों तक बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में संघर्ष चलता रहा। ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता सरकार की इस कार्रवाई को तानाशाही करार दिया है।
Add Comment