पंजाब के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर आज से हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों ने सुरक्षा और बेहतर कार्य परिस्थितियों की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। डाॅक्टर ये हड़ताल तीन फेज में करेंगे हैं। सोमवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ओपीडी बंद रहेंगी, और इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। इसी तरह 12 सितंबर से दूसरे फेज के तहत एसोसिएशन ने पूरा दिन ओपीडी सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है, इसके साथ ही मांगों पर सहमति न बनने पर 16 सितंबर से तीसरे फेज में इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी।
इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। एसोसिएशन के प्रधान अखिल सरीन ने कहा है कि सरकार को डॉक्टरों के वेतन में नियमित रूप से बढ़ोतरी करने के साथ ही सुरक्षा को लेकर सरकार को फंड भी जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा जब तक डॉक्टर्स के लिए जमीनी स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं किए जाते, तब तक वह संतुष्ट नहीं होंगे।
Add Comment