Home » मेरे भाई पर झूठी FIR की गयी है – प्रियंका गांधी
Congress Politics

मेरे भाई पर झूठी FIR की गयी है – प्रियंका गांधी

Congress-Priyankagandhi
Congress-Priyankagandhi

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा – “यह सरकार की हताशा का प्रतीक है। यह झूठी एफआईआर है। राहुल गांधी किसी को धक्का नहीं दे सकते, मैं उनकी बहन हूं, यह मैं जानती हूं। सच कहूं तो देश भी यह जानता है। देश देख रहा है कि वे कितने हताश हो गए हैं।” क्योंकि वे अडानी पर चर्चा नहीं चाहते। देश अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।”

Congress-Priyankagandhi