राजस्थान में तीन साल की बच्ची अपने पिता की लापरवाही के कारण पिछले 19 घंटों से बोरवेल में फंसी हुई है। बोरवेल करीब 700 फीट गहरा है जिसमें ये बच्ची 150 फीट पर अटकी है। ये मामला राजस्थान के कोटपूतली का है जहां एक शख्स ने 700 फीट गहरा बोरवेल खुदवाया और जब उसमें से पानी नहीं निकला तो उसे वैसे ही खुला छोड़ दिया। उसकी इस लापवाही का शिकार उसकी 3 साल की बच्ची हुई जो खेलते खेलते उस बोरवेल में गिर गई। उसे बचाने के लिए NDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है, लेकिन अभी तक बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका है। बच्ची के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन भेजा जा रहा है, लेकिन बोरवेल इतना सकरा है कि बच्ची के खाने पीने के लिए कुछ भी भेजा नहीं जा सकता। आपको बता दें कि NDRF की टीम अब बच्ची को हुक से खींचने की तैयारी कर रही है जिसके लिए टीम ने बच्ची के माता पिता से लिखित तौर पर इजाजत मांगी है ताकि अगर इस प्रक्रिया में बच्ची को चोट पहुंचती है तो वो प्रशासन को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे।
Add Comment