Home » कल से छुट्टी पर होंगे पीजीआई, लोहिया और केजीएमयू के आधे डॉक्टर
Health & Fitness Health Awareness

कल से छुट्टी पर होंगे पीजीआई, लोहिया और केजीएमयू के आधे डॉक्टर

लखनऊ के तीनों बड़े चिकित्सा संस्थानों में कल से गर्मीयों की छुट्टियाँ शुरू हो जाएँगी। इस वजह से अगले दो महीने यहां आधे ही डॉक्टर काम करेंगे। यहां के डॉक्टर आधे-आधे करके दो बार में एक महीने की छुट्टी लेंगे। इस दौरान यहां ओपीडी चलती रहेंगी, लेकिन इलेक्टिव ओटी की संख्या कम की जाएगी। गर्मी की छुट्टी की वजह से इलाज पर कुछ हद तक संकट हो सकता है। हालांकि, संस्थान प्रशासन ने इसके लिए वैकल्पिक इंतज़ाम होने की बात कही है। आपको बात दें की तीनों संस्थानों में 16 मई से 14 जून तक आधे डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे। 15 जून को सभी छुट्टी से वापस आएंगे उसके बाद 16 जून से 14 जुलाई तक बाकी आधे से डॉक्टर छुट्टी पर जाएंगे।