दिल्ली में योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है, ”योग यहां सदियों से है… हम इसे फैलाने का माध्यम बने… आज योग हर घर में पहुंच गया है. योग को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री ने यूएन में इसका प्रस्ताव रखा” और अब हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने में सक्षम हैं योग के प्रति एक जागरूकता और सम्मान पैदा हुआ है। हमारे पूर्वजों की ज्ञान की विरासत का सम्मान किया गया है।’ इससे विश्व को बहुत लाभ हुआ है। जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों या पुरानी बीमारियों और मानसिक तनाव को योग के कारण ठीक से प्रबंधित किया जा रहा है
योग हमारे पूर्वजों की ज्ञान की विरासत है
6 months ago
82 Views
1 Min Read
Add Comment