Home » आदर्श आचार संहिता के बीच कार से जब्त हुए 5 करोड़
Maharashtra

आदर्श आचार संहिता के बीच कार से जब्त हुए 5 करोड़

MaharashtraNewsUpdate
MaharashtraNewsUpdate

20 नवंबर को महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं साथ ही चुनावों से पहले पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। महाराष्ट्र में चुनावों को देखते हुए 15 अक्टूबर से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।इसी बीच सोमवार को पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने पुलिस द्वारा पांच करोड़ रुपये की नकदी जब्त करने की जानकारी दी है।
अधिकारी ने बताया कि शाम को पुलिस नाकाबंदी के दौरान मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर खेड़-शिवपुर प्लाजा के निकट एक कार से नकदी जब्त की गई है।फ़िलहाल नकदी के स्रोत और अन्य विवरणों की जांच चल रही है। अधिकारी ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान सतारा की ओर जा रही एक कार को रोका गया, जिसकी तलाशी में वाहन में सवार चार लोगों के पास से 5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इस बीच,शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने एक्स पर एक पोस्ट में, ये दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक की कार से 15 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।