जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी ब्राजील पहुंचे हैं। जहां सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में भारत और इटली के बीच अगले पांच वर्ष की कार्य योजना बनाई गई। विदेश मंत्रालय के अनुसार, सोमवार देर रात हुई वार्ता में मोदी और मेलोनी ने लोकतंत्र, कानून के शासन और सतत विकास के साझा मूल्यों को बनाए रखने के लिए बहुपक्षीय और वैश्विक मंचों पर मिलकर काम करने का संकल्प लिया। इसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, ‘हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में भी बात की।
मोदी और मेलोनी की हुई देर रात बैठक
1 month ago
27 Views
1 Min Read
Add Comment