Home » लखनऊ के सस्पेंडेड कांस्टेबल ने गुस्से में डिलीट कर डाला सरकारी डेटा
Local News - Lucknow

लखनऊ के सस्पेंडेड कांस्टेबल ने गुस्से में डिलीट कर डाला सरकारी डेटा

Lucknownews-SuspendedConstable
Lucknownews-SuspendedConstable

आपने अक्सर देखा होगा कि नौकरी से निकाले जाने पर अक्सर किसी न किसी मालिक के बिजनेस में नुकसान होता है। या फिर काम के भार से परेशान एम्पलाइज अक्सर अपने काम में लापरवाही करना शुरू कर देते है जिसका नुकसान उनके दफ्तर को झेलना पड़ता है। एक ऐसा ही मामला लखनऊ के यातायात निदेशालय में देखने को मिला। यहां पर एक सस्पेंड हुए कांस्टेबल ने कई सरकारी फाइलों का डेटा सिस्टम से डिलीट कर दिया।
दअरसल, ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के यातायात निदेशालय के IT सेल के सस्पेंड हुए कांस्टेबल अजय शर्मा का है जिन्होंने पैसों के लालच में आ कर दफ्तर के सिस्टम से 116 वाहनों के चालान डिलीट कर दिए। इस बात की जानकारी मिलते ही उसे निलंबित कर दिया गया। इसके बाद अफसरों के आदेश पर IT सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में कांस्टेबल अजय शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित कई अन्य धाराओं पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।