Home » मेरी पुश्तैनी बाबड़ी मुझे सौंप दी जाए
Spirituality Uttar Pradesh

मेरी पुश्तैनी बाबड़ी मुझे सौंप दी जाए

UPNews-Sambhal
UPNews-Sambhal

यूपी के संभल में कभी मंदिर कभी कुआं और अब 150 साल पुरानी बावड़ी मिली है। यह बावड़ी चंदौसी के लक्ष्मण गंज इलाके में, खुदाई के दौरान लगभग 400 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई मिली है। बताया जा रहा है यह बावड़ी 250 फीट गहरी है। चंदौसी नगर पालिका के अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 46 साल से बंद भस्म शंकर मंदिर के खुलने के बाद से यह खुदाई की जा रही है। जिसमें यह बावड़ी मिली। जिसके बाद अब इस प्राचीन बावड़ी के सर्वे कराने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। और अगर जरूरी हुआ तो एएसआई से अनुरोध भी किया जाएगा। हालांकि इस बीच बावड़ी को लेकर एक नया खुलासा भी हुआ है, दरअसल, सुरेंद्र बाला रानी की पोती ने बाबड़ी को लेकर कुछ ऐतिहासिक खुलासे किये है, सुरेंद्र बाला रानी की पोती शिप्रा गेरा ने कहा कि ये संपत्ति उनके दादा- दादी की संपत्ति है। उन्होंने कहा कि उनके पिता के कोई पुत्र नहीं थे जिस कारण उनकी संपत्ति जब्त कर ली गई थी। अब वे शासन से मांग करेंगी कि उनकी पुश्तैनी बाबड़ी उन्हें सौंप दी जाए।

UPNews-Sambhal