साल खत्म होने वाला है लेकिन एक अजीबों गरीब बीमारी ने अपने प्रकोप की शुरुआत कर ली है। बीते दिनों युगांडा में एक रहस्यमयी बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है। यहां डिंगा डिंगा नाम का एक वायरस लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इस बीमारी को यह नाम इसके प्रमुख लक्षण की वजह से दिया गया है। दरअसल, डिंगा डिंगा का मतलब हिलते डुलते डांस करना है। इस बीमारी की चपेट में आने वाला व्यक्ति ऐसे हिलता डुलता रहता है जैस वो डांस कर रहा हो। युगांडा में बढ़ रही ये बीमारी खासतौर पर महिलाओं को अपना शिकार बना रही है। आपको बता दें कि इस बीमारी की वजह से शरीर में अचानक अनियंत्रित कंपन महसूस होती है जिससे चलने फिरने में काफी दिक्कत होता है।
एक ऐसी बीमारी जिसमें नाच रहे मरीज
10 hours ago
7 Views
1 Min Read
Add Comment